जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए सतना के कर्णवीर सिंह राजपूत शहीद हो गए. शहीद कर्णवीर सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर सतना के ग्राम दलदल पहुंचा. उनका करीब 11 बजे अंतिम संस्कार गृह ग्राम दलदल में होगा.
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए सतना के कर्णवीर सिंह राजपूत शहीद हो गए. शहीद कर्णवीर सिंह राजपूत का पार्थिव शरीर सतना के ग्राम दलदल पहुंचा. उनका करीब 11 बजे अंतिम संस्कार गृह ग्राम दलदल में होगा. घटना पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है. शोपियां मुठभेड़ में शहीद हुए कर्णवीर सिंह को श्रंद्धाजंली देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके गांव दलदल जाएंगे. वो स्पेशल प्लेन से सतना हवाई अड्डे पहुंचेगें, जहां से हैलीकॉप्टर से दलदल के लिए रवाना होंगे. सीएम के लिए छिबौरा गांव में हैलीपैड बनाया गया है.
सोपियां कश्मीर एनकाउंटर में बुधबार को सतना के लाल कर्णवीर सिंह भी हुए थे शहीद. वो 21 राजपूत रेजिमेंट 44RR के वीर जवान थे. वो 2017 में सूबेदार के पद पर सेना में भर्ती हुए थे. जम्मू कश्मीर में शहीद हुए 26 साल के कर्णवीर सिंह की 24 घंटे पहले ही पिता से बात हुई थी. उन्होंने जल्ह वापस आने का कहा था. दो महीने पहले ही सतना स्थित घर पर छुट्टी मनाने गए थे.
भारत के वीर सपूत, सतना के लाल, वीर जवान श्री कर्णवीर सिंह राजपूत आज कश्मीर में अपना शौर्य एवं वीरता दिखाते हुए वीर गति को प्राप्त हो गये।
ईश्वर वीर शहीद की पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/y2VhTLJopo
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 20, 2021
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते सतना के कर्णवीर सिंह राजपूत ने देश के लिए शहादत दी. उन्हें शोपियां में मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी. बता दें इस मुठभेड़ में पांच जवान घायल हुए थे. जानकारी के मुताबिक आतंकी कार से आए और फायरिंग शुरू कर दी. क्रॉस फायरिंग में कर्णवीर शहीद हो गए. कर्णवीर सिंह के पिता भी सेना में सूबेदार थे. बेटे की शहादत की खबर मिलने के बाद से परिवार में गहरा दुख छाया हुआ है. खबर सुनते ही मां की तबीयत भी बिगड़ गई है. पूरे इलाके में मातम का माहौल है.