इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि हुई है। सोमवार को एलन मस्क की दौलत में 2.71 लाख करोड़ रुपए (36.2 अरब डॉलर) की बढ़ोतरी हुई। यह किसी अमीर की दौतल में एक दिन में आई अब तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क की दौलत 289 अरब डॉलर हो गई है।
हर्ट्ज ग्लोबल होल्डिंग्स ने 100,000 टेस्ला कारों ऑर्डर दिया है। 1 लाख कारों के ऑर्डर मिलने से टेस्ला के शेयरों में शानदार तेजी आई। टेस्ला में मस्क की 23 फीसदी हिस्सेदारी है। शेयर में तेजी से एक दिन में उनकी दौलत 2.71 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई।
इन कंपनियों से ज्यादा है मस्क की दौलत
इसके अलावा मस्क रॉकेट मेकर स्पेसएक्स के एक प्रमुख शेयरहोल्डर और सीईओ हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक निजी कंपनी जिसकी कीमत अक्टूबर सेकेंडरी शेयर बिक्री के रूप में 100 अरब डॉलर है। साल 2021 में मस्क की संपत्ति में 119 अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
मस्क की कुल संपत्ति 289 अरब डॉलर है, जो अब एक्सॉन मोबिल कॉर्प या Nike Inc के मार्केट वैल्यू से अधिक है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के इतिहास में यह सबसे बड़ा वनडे गेन है। पिछले साल चीनी अरबपति झोंग शानशान की दौलत में 32 बिलियन डॉलर का उछाल आया था, जब उनकी बोतलबंद पानी कंपनी, नोंगफू स्प्रिंग कंपनी (Nongfu Spring Co) लिस्ट हुई थी।