मुंबई में हनुमान चालीसा के जाप को लेकर विवाद गरमा गया है. निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करने का ऐलान किया था, जिसके बाद हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. नवनीत राणा ने सुबह 9 बजे का वक्त दिया था और इससे पहले ही बड़ी संख्या में शिवसैनिक उनके घर के बाहर पहुंच गए और हंगामा करने लगे.
ये हंगामा खार इलाके में सांसद नवनीत राणा के घर के बाहर किया जा रहा है. नवनीत के पति रवि राणा निर्दलीय विधायक हैं, दोनों ने ही मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा की थी. नोटिस मिलने के बावजूद नवनीत राणा हनुमान चालीसा के पाठ पर अड़ी हैं.
इस संबंध में मुंबई पुलिस ने उन्हें नोटिस भी जारी किया है. राणा दंपति के फैसले के बाद सीएम के बंगले मातोश्री के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा: संजय राउत
संजय राउत ने कहा कि अगर कोई हमारी लक्ष्मण रेखा को पार करेगा तो शिवसैनिकों को भी उनके घर पहुंचने का अधिकार है. हमें राष्ट्रपति, ईडी, सीबीआई की धमकी ना दें. अब हम उससे आगे निकल गए हैं. आप केंद्रीय पुलिस बल का उपयोग करके हमारे घर में घुसने की कोशिश करते हैं तो शिवसैनिक आपको नहीं छोड़ेगा. शिवसैनिक हमेशा मरने और मारने के लिए तैयार है. पश्चिम बंगाल में ममता ने इनके नाक में दम कर दिया और केरल में भी इन्हें समन्स लेने की जगह नहीं मिली. ये महाराष्ट्र है. यहां पर भी उलझने की कोशिश ना करे.
नवनीत राणा किसी के इशारे पर माहौल खराब कर रहीं: पाटिल
महाराष्ट्र के होम मिनिस्टर दिलीप पाटिल ने कहा कि अमरावती की सांसद नवनीत राणा और उनके पति राज्य सरकार की छवि खराब करना चाहते हैं. माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की क्या जरूरत है, वे इसे अपने घर में कर सकते हैं. वे किसी के इशारे पर ऐसा कर रहे हैं. पाटिल आज दोपहर 1 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे.
मोहित काम्बोज पर आरोपों की जांच कर रहे हैं: मुंबई पुलिस
इधर, मुंबई पुलिस की तरफ से कहा गया कि मोहित काम्बोज ने लिखित शिकायत दी है और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मोहित काम्बोज ने ‘मातोश्री’ की रेकी की और अपनी कार में हॉकी स्टिक और अन्य हथियार ले जा रहे थे. हम सीसीटीवी फुटेज आदि से उनके दावों की पुष्टि कर रहे हैं.
बता दें कि शिवसेना नेताओं ने राणा दंपति को हनुमान चालीसा का जाप करने के लिए मुंबई आने की चुनौती दी थी. चेतावनी दी थी कि उन्हें शिवसैनिकों से करारा जवाब मिलेगा. उधर, दंपति की जिद को देखते हुए खार पुलिस ने बडनेरा से राणा दंपति को नोटिस जारी किया है.
सांप्रदायिक तनाव फैलाना चाहते हैं राणा: एनसीपी
महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की घटक एनसीपी ने भी विधायक राणा की घोषणा को लेकर बयान दिया. NCP ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह (राणा दंपति) सरकार को अस्थिर करने और सांप्रदायिक तनाव को फैलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं.
बंटी-बबली हैं राणा दंपत्ति : संजय राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना और रामनवमी मनाना आस्था का विषय है, न कि दिखावे का. उन्होंने कहा- ‘राणा जैसे लोग भाजपा के लिए नौटंकी और स्टंट करने वाले पात्र हैं. लोग इस तरह के स्टंट को गंभीरता से नहीं लेते. उन्होंने राणा दंपति को ‘बंटी और बबली’ करार दिया.
शिवसेना के सांसद अनिल देसाई ने कहा कि हनुमान चालीसा को लेकर राणा जो स्टंट कर रही हैं, वह समस्या है. शिवसैनिक उन्हें हिंदुत्व की शिक्षा देंगे. जब चक्रवात आया या महाराष्ट्र को कई त्रासदियों का सामना करना पड़ा तब उन्होंने हनुमान चालीसा क्यों नहीं पढ़ा? मोहित कंबोज हनुमान चालीसा का पाठ करने दिल्ली क्यों नहीं जाते?